मनोज तिवारी जीवनी - Biography of Manoj Tiwari in Hindi Jivani Published By : Jivani.org मनोज तिवारी (जन्म १ फ़रवरी १९७१) भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार, राजनेता और संगीत निर्देशक हैं। वे १६वी लोकसभा के सदस्य हैं मनोज तिवारी का जन्म 1973 में बिहार के एक छोटे से गाँव अटरवालिया में हुआ था | ये एक भारतीय सिंगर, एक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर और टेलीविजन प्रेसेंटर भी है, जो मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए काम करते है | मनोज तिवारी ने अपनी पहली फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ से भोजपुरी फिल्म को पुरे देश में एक नई पहचान दिलाई | इसके अलावा इनमें सबसे बड़ी बात जो है वो ये है की ये कहीं भी जाते है तो भोजपुरी रंग में ही लोगो को मनोरंजन करते है और लोग इन्हें उतना ही प्यार भी करते है | कैरियर फिल्मों में अभिनय करने से पहले मनोज तिवारी ने करीब 10 सालो तक गायकी मैं अपना एक अलग मुकाम बनाया और साल 2003 में उन्होंने सुपरहिट फिल्म “ससुरा बड़ा पैसे वाला” में अभिनय किया जिसने उस समय रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया. बीबीसी के मुताबिक इस फिल्म के प्रोडक्शन कॉस्ट करीम $65000 थी जबकि इसमें करीब 3 मिलियन डॉलर का मुनाफा कमाया. मनोज तिवारी के मुताबिक क्योंकि भोजपुरी फिल्में कम बजट में बनती है इसलिए अधिक मुनाफा कमाने के लिए भोजपुरी फिल्मों में जमकर द्वीअर्थी संवाद प्रयोग किए जाते हैं. लेकिन मनोज तिवारी की इस फिल्म ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए क्योंकि यह पूरी तरह से एक परिवारिक फिल्म थी, जिसमें परिवारिक दायित्वों का पूरी तरह से ख्याल रखा गया. इसके अलावा मनोज तिवारी ने टेलीविज़न पर आने वाले प्रसिद्ध रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया जिसमें दर्शकों ने भी इन्हें खूब पसंद किया. लेकिन फिल्मों में अभिनय के क्षेत्र में चलने के बावजूद मनोज तिवारी ने अपने को कभी भी संगीत से अलग नहीं किया तथा समय समय पर अपने नए नए एल्बम भी निकालते रहे. मनोज तिवारी की लोकप्रियता का आलम यह है कि बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म “गैंग्स ऑफ वासेपुर” में भी मनोज तिवारी से इनका प्रसिद्ध गाना गवाया “जिया हो बिहार के लाला जिया तुम हजार साला”. मनोज तिवारी की फिल्म (Manoj Tiwari Movie List): भोजपुरी फिल्म अभिनेता और सिंगर मनोज तिवारी ने अपने फिल्म कैरियर में अनेको सुपर-हिट फिल्मों में काम किए है | यहाँ पे कुछ हिट फिल्मों के नाम इस प्रकार है – ससुरा बड़ा पैसावाला (2004), बंधन टूटे ना (2005), दरोगा बाबु आई लव यू (2005), दामाद जी (2005), धरतीपुत्र (2006), देहाती बाबु (2006), नैहर के मारो पिया के चुनारी (2007), मर्द न.1, भोजपुरिया डॉन, इंटरनेशनल दरोगा, तू हमार हउ, गोबर सिंह, भैया हमार बार दयाबान, धरती कहे पुकार के, गंगा, गंगोत्री, सौगंध, गंगा, जमुना, सरस्वती, दरोगा जी चोरी होगेल और राजा ठाकुर | जीवन-यात्रा फिल्मों में कार्य करने से पूर्व मनोज तिवारी ने तकरीबन दस साल भोजपुरी गायक के रूप में कार्य किया। सन २००३ में उन्होने फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसा वाला'में अभिनय किया जो मनोरंजन और आर्थिक दृष्टि से बहुत सफल फिल्म साबित हुयी और माना जाने लगा की भोजपुरी फिल्मों का नया मोड़ शुरू हो चुका है। इसके बाद उन्होने दो और फिल्मों 'दारोगा बाबू आई लव यू' और 'बंधन टूटे ना'नामक फिल्मों में अभिनय किया। मनोज तिवारी ने एक टेलीविज़न कार्यक्रम 'चक दे बच्चे' में बतौर मेज़बान कार्य किया। सन २०१० में मनोज तिवारी ने प्रतिभागी के तौर पर रियलिटी शो 'बीग बॉस' में हिस्सा लिया। मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी 'कब अइबू अंगनवा हमार' और 'ए भौजी के सिस्टर' नामक फिल्मों में साथ-साथ कार्य कर चुके हैं। सन २०११ के मध्य में मनोज और उनकी पत्नी रानी में अलगाव हो गया। मनोज तिवारी ने नयी धुनें,गाने और अल्बम बनाना जारी रखा। उन्होने अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लिए एक लोकप्रिय गीत 'जिय हो बिहार के लाला' भी गाया। मनोज तिवारी सन २०११ में बाबा रामदेव द्वारा रामलीला मैदान पर शुरू किए गए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन और अन्ना आंदोलन में सक्रिय रहे। २००९ में मनोज तिवारी ने समाजवादी पार्टी की ओर से राजनीति में अपना भविष्य आज़माया था किन्तु असफल रहे थे। फिलहाल तिवारी बीजेपी की तरफ से राजनीति में सक्रिय हैं।और उतर-पूर्वी दिल्ली से संसद सदस्य हैं। निजी जीवन (Manoj Tiwari Personal Life): मनोज तिवारी ने रानी तिवारी से 1999 में शादी की और इन दोनों कपल्स से एक बेटी ने जन्म लिया | उसके बाद इन दोनों ने साल 2012 में तलाक ले लिया | मनोज तिवारी की जिंदगी में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आए है, लेकिन इन्होने हर राश्ते को पार करके आगे बढ़े और आज ये भोजपुरी फिल्म के शहंशाह है | विवाद उनकी पूर्व पत्नी रानी उनसे बहुत गुस्सा थी, क्योंकि उन्हें लगता था, कि बिग बॉस 4 के दौरान श्वेता तिवारी का उनके साथ कोई संबंध था। वर्ष 2016 में, वह तब विवादों में आए जब उन्होंने आमिर के असहिष्णु बयान पर उन्हें "गद्दार" कहा था, लेकिन बाद में मनोज ने स्पष्ट किया कि उन्होंने आमिर खान के बारे में कुछ नहीं कहा है। रोचक जानकारियाँ o मनोज तिवारी भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक हैं। o वर्ष 2009 में, उन्होंने समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा था, लेकिन वर्ष 2014 के आम चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ा था, जिसमें कांग्रेस के जे.पी अग्रवाल को हराकर उत्तर पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। o वर्ष 2010 में, उन्होंने बिग बॉस 4 में भाग लिया। o उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म फैन के लिए भोजपुरी संस्करण में “जबरदस्त फैन” गीत गाया। ( 10 ) 22 Votes have rated this Naukri. Average Rating is 4