रंजीत रॉय चौधरी की जीवनी - Biography of Ranjit Roy Choudhary in hindi jivani Published By : Jivani.org नाम : रंजीत रॉय चौधरी जनम तिथी : 4 नवंबर 19303 ठिकाण : पटना, बिहार, भारत पिता : पी. सी. राय चौधरी व्यावसाय : क्लिनिकल, फार्मोकोलॉजिस्टा, चिकित्सा अकादमिक स्वास्थ योजनाकार प्रारंभिक जीवनी : रंजीत रॉय चौधरी एक भारतीय नैदानिक औषधविज्ञानी, चिकित्सा आकादमिक और स्वास्थ योजनाकार थे | उन्होंने भारत मे ड्रग्स और नैदानिक परीक्षनों पर निति और दिनानिर्देश तैयार करने के लिए राष्ट्रीय सिमिती का नेतूत्वा किया था | रंजीत रॉय चौधरी का जनम 4 नवंबर 1930 मे भारत के बिहार राजया के पटना शहर मे हुआ था | उनके पीता का नाम पीसी रॉय चौधरी और माता का नाम इंदू चौधरी था | उन्होंने प्रिंस ऑफ वेल्सा मेडिकल कॉलेज पटना से चिकीत्सा मे स्त्रातक कि उपाधि प्राप्त कि थी | उसके बाद रंजीत ने लिंकन कॉलेज ऑक्सफोर्ड से डीपएचएल कि डॉक्टरेट कि उपाधि प्राप्त कि थी | कार्य : रंजित ने सन 1958 से 1960 तक सहायक प्रोफेसर के रुप मे अखिल भारतीय आयूविज्ञान संस्थान, दिल्ली मे काम किया है | उसके बाद वह सिबा गिगी रिसर्च मे चले गए थे | उन्हेांने बॉम्बेफार्मासूटिकल सेंटर मे प्रोफेसर के रुप मे काम किया है | सन 1964 मे रंजित ने पोस्ट ग्रॅ्जूएट इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च PGIMER चंदीगढ मे फार्माकोलॉजी विभाग के प्रमूख के रुप मे कार्य किया है | कुछ दिनों बाद उन्होंने डीन के रुप मे भी काम किया था | सन 1980 मे वे वहाँ पर निदेशक बने थे | उन्होंने वहाँ पहली बार भारत मे क्लिनिकल फार्माकोलॉजी मे डीएम कोर्स कि शूरुवात कि थी | रंजित ने आंतर्राष्ट्रीय नैदानिक महामारी नेटवर्क इनलेन कि न्यसी बोर्ड कि अध्याक्षता कि है और वह उसके सदस्या भी रहे है | सन 2008 से 2014 तक उन्होंने इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉपोरेशन के एक गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक है रुप मे काम किया था | उसके बाद वह स्वास्थ और परिवार कलयाण मंत्रालय के सलाहकार बने थे | वह सूपर रेलिगेयर लेबोरेटरीज के एक गैर कार्यकारी निदेशक भी रहे है | रंजित आपोलो हॉस्पिटल एजूकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन के शोध टास्क फोर्स् के सदस्या थे | वह कई चिकित्सा और स्वास्थ संस्थानो संगठनो के सलाहकार परिषद मे बैठे थे | सन 2013 मे स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय मे चौधरी कि अध्याक्षता मे भारत मे दवाओं और नैदानिक परीक्षणों पर जीति और दिशानिर्देशक तैयार करने के लिए राष्ट्रीय समिती का गठन किया गया था | उपलब्धि : 1) डॉ. रंजीत चौधरी को भारत सरकारव्दारा सन 1998 मे पघश्री पूरस्कार से सम्मानित किया गया है | 2) डॉ. रंजीत को शांति स्वरुप भटनागर पूरस्कार भी प्राप्ता हुआ है | 3) वह एडिनबर्ग के रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन के फेलो थे | 4) उनहे रंजी को फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एफआयसीसीआय व्दारा 2013 मे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला था | 5) उॅा. रंजीत को यूनीचेम अवार्ड भी मिला था | 6) डॉ. रंजीत को चाइलॉन्गकोर्न यूनिवर्सिटी अवार्ड भी मिला था | पुस्ताक/ग्रंथ : 1) 2007 मे प्रकाशित- द हेलींग पापईस ऑफ हर्बसू| 2) 1994 मे यू ॲण्ड मेडीसिन्सा| 3) 2005 मेकिंग मेडीसिन्सा अफॉर डेबल स्टडींग W H O इनीशिटिब्सा| 4) 2004 हर्बसू फॉर हेल्थ एंड हेलिंग | 5) डॉ. रंजीत का 27 आक्टूबर 2015 केा भारत के चेन्नाई मे निधन हुआ था | ( 12 ) 6 Votes have rated this Naukri. Average Rating is 4