• ebiography logo
  |  
  • मुखपृष्ठ
  • वैज्ञानिक
  • प्रेरणादायक
  • अभिनेता
  • कलाकार
  • लेखक
  • संगीतकार
  • कवि
  • राजा
  • रानी
  • संत
  • प्रसिद्ध
  • अध्ययन कक्ष
  • परीक्षा
  • महत्वपुर्ण प्रश्न
  • संपर्क

Biography :


सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी जीवनी - Biography of Sulajja Firodia Motwani in Hindi Jivani

Published By : Jivani.org
     

 

सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी एक भारतीय महिला उद्यमी हैं। वे काइनेटिक मोटर कंपनी लिमिटेड और काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक हैं। अपने कठिन परिश्रम और प्रबंधन से सुलज्जा ने साबित किया है कि मौका मिलने पर बेटी न सिर्फ पिता की वास्तविक वारिस बन सकती है, बल्कि अपने परिवार को बुरे समय से भी बचा सकती है। कुछ बड़ा करने के जज्बे ने सुलज्जा को मुश्किल दौर में अपनी कंपनी को पुनर्जीवित करने की चुनौती पार करने का हौसला दिया। आज वो भारत के कुछ गिने-चुने शीर्ष महिला उद्योगपतियों में से एक हैं। देश-विदेश के कई संस्थानों और संगठनों ने उनके उपलब्धियों के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया है।

सुलज्जा का जन्म 26 अगस्त 1970 को पुणे में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा पुणे में ही हुई। यहीं के पुणे विश्वविद्यालय से उन्होने 1990 में वाणिज्य विषय के साथ स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। तत्पश्चात वे आगे की पढ़ाई के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका चली गई और पिट्सबर्ग में प्रतिष्ठित कारनेगी मेलॉन विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री ली। विद्यालीय जीवन में उन्होने हमेशा अच्छे रैंक प्राप्त किए।

कैरियर

सुलज्जा चाहती थीं कि पहले काइनेटिक ग्रुप की कार्य संस्कृति जानें, मानव संसाधन समझें, और इसके बाद समूह के प्रमुख कारोबार से जुड़ें| इसी दिशा में उन्होंने काइनेटिक ग्रुप की एक वेल्डिंग मशीन निर्माता कंपनी जयहिंद इंडस्ट्रीज से अपने कैरियर की शुरुआत की। यह वक्त कंपनी के लिए कठिन था क्योंकि होंडा मोटर कंपनी काइनेटिक के साथ अपनी भागेदारी समाप्त करना चाह रहा था। इसका कारण था बाजार में बाइक्स की बढ़ती लोकप्रियता और सड़कों पर से मोपेड्स व स्कूटरों का समाप्त होता हुआ एकाधिकार।

एक तरफ उनके पिता अरुण फिरोदिया होन्डा के साथ अनुबंध करने में सफल रहे वहीँ दूसरी ओर सुलज्जा के सामने मार्केटिंग यानि विपणन की चुनौती थी। इस दिशा में कार्य करते हुए उन्होंने अपने डीलर्स के माध्यम से बाजार का मूड जाना और इस नतीजे पर पहुंची कि मोपेड व स्कूटर निर्माता अन्य कंपनियों की तरह काइनेटिक को भी बाइक मार्केट में एंट्री लेनी पड़ेगी। इसके बाद कंपनी के मार्केटिंग नेटवर्क को मजबूत करने के लिए उन्होंने लगभग 200 नए डीलर जोड़े। धीरे-धीरे युवाओं को नियुक्त कर काइनेटिक ग्रुप को पुनर्जीवित किया।

दोपहिया बाजार में स्पर्धा बढ़ती जा रही थी और काइनेटिक की होंडा जापान के साथ भागीदारी भी समाप्त हो गयी। इसके पश्चात काइनेटिक ने दोपहिया वाहनों के हर सेग्मेंट (मोपेड, स्कूटर व बाइक) में हर क्षमता, डिज़ाइन व मूल्य के वाहन बाज़ार में पेश किया पर बढ़ती स्पर्धा के कारण काइनेटिक ग्रुप  कुछ ख़ास नहीं कर पाया और अंततः उन्हें अपना दोपहिया वाहन व्यवसाय, प्लांट, ब्रांड, मार्केटिंग नेटवर्क समेत महिन्द्रा एंड महिन्द्रा को 182 करोड़ रुपए में बेचना पड़ा। सुलज्जा के अनुसार ‘अपने दादाजी व पिताजी द्वारा स्थापित कंपनी किसी और को सौंप देना आसान नहीं था, पर कर्ज का बढ़ता बोझ और लगातार घाटा कंपनी की नेटवर्थ बर्बाद कर रहा था इस लिए यह निर्णय लेना पड़ा।’

व्यक्तिगत जीवन

सुलज्जा अपने स्वास्थ्य के बारे में बहुत जागरूक रहती है। वे हमेशा की तरह, विशेष रूप से बैडमिंटन खेल में दिलचस्पी रखती है। उन्होने राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन की प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। वे भी स्कीइंग और स्कूबा डाइविंग जैसे साहसिक खेल को संचालित करने की शौकीन है। उनकी शादी मनीष मोटवानी से हुई, जिससे उन्हे एक पुत्र है

सम्मान और पुरस्कार

o   सुलज्जा को उनकी व्यायसायिक गतिविधियों और उद्योग जगत में उनके योगदान को देखते हुए कई पुरस्कारों से नवाजा गया है।

 

o   इंडिया टुडे पत्रिका ने उन्हे भारत की शीर्ष पच्चीस उद्यमियों में शामिल करते हुये उन्हें “फेस ऑफ मिलेनियम” से अलंकृत किया।

o   उन्हें वर्ष 2002-2003 में विपणन और प्रबंधन संस्थान वेस्टोवेड के द्वारा महिला सीईओ के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु ‘यंग एचीवर्स अवार्ड फॉर बिजनेस’ से सम्मानित किया गया।

o   2002-2003 में उन्हें ‘बिजनेस टुडे’ से युवा सुपर अचीवर अवार्ड भी प्राप्त हुआ।

o   यंग सोसायटी द्वारा अचीवर्स अवॉर्ड फॉर बिजनेस मिला।

o   वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा ‘ग्लोबल लीडर ऑफ टुमॉरो’ अवॉर्ड।



  ( 15 )
     

3 Votes have rated this Naukri.
Average Rating is 5


 

Category

  • कवि ( 97 )
  • महिला ( 38 )
  • कलाकार ( 127 )
  • वैज्ञानिक ( 540 )
  • लेखक ( 312 )
  • प्रेरणादायक ( 51 )
  • राजा ( 37 )
  • राजनेता ( 161 )
  • व्यवसायी ( 53 )
  • रानी ( 18 )
  • खेल ( 84 )
  • मानवतावादि ( 34 )
  • प्रसिद्ध ( 80 )
  • अभिनेता ( 84 )
  • संत ( 29 )
  • राज-वंश्य ( 7 )
  • अन्य ( 102 )
  • धार्मिक नेता ( 21 )
  • संगीतकार ( 13 )

epapers app logo
  • Home
  • About us
  • Services
  • Terms
  • Team
  • Sitemap
  • Contact