• ebiography logo
  |  
  • मुखपृष्ठ
  • वैज्ञानिक
  • प्रेरणादायक
  • अभिनेता
  • कलाकार
  • लेखक
  • संगीतकार
  • कवि
  • राजा
  • रानी
  • संत
  • प्रसिद्ध
  • अध्ययन कक्ष
  • परीक्षा
  • महत्वपुर्ण प्रश्न
  • संपर्क

Biography :


क्रिस गेल जीवनी - Biography of Chris Gayle in Hindi Jivani

Published By : Jivani.org
     

 

जन्म 21 सितम्बर 1979 को Kingstone Jamaica में हुआ। दोस्तो हम किसी वी कामज़ाब शक्स को हस्ते और मुस्कराते तो देख लेते हैं मगर उस शक्स का उस मुकाम तक पहुंचने का सफर कैसा रहा उस पर हमारा ध्यान नहीं जाता। ऐसा ही एक शक्स है क्रिस गेल जो हमेशा मुस्कराता रहता है।

मगर आप में से बहुत कम लोग यह जानते हैं के क्रिस गेल ने अपनी ज़िंदगी में बहुत ही संघर्ष किया है, क्रिस गेल का परिवार एक कच्ची झोंपड़ी में रहता था । घर में बहुत ज्यादा गरीबी होने के कारण क्रिस गेल अपनी पढाई वी पूरी नहीं कर पाए। आप को यह जान कर हैरानी होगी के क्रिस गेल आपने परिवार का पेट पालने के लिए जगह जगह कचरा इक्ठा किया करते थे ।

 क्रिस गेल ने एक चैनल को दी interview में बताया के कभी कभी उस को चोरी वी करनी पड़ती थी जब उस के पास खाने को कुछ नहीं होता था। मगर उस वक़्त क्रिस गेल वी यह नहीं जानता था के एक दिन किस्मत उस पर ऐसे मेहरबान होगी के वह दुनिया के अमीर लोगो में से एक होंगे। 

क्रिस गेल की क्रिकेट करियर की शुरुआत Lucca Cricket Club से हुई थी। उस वक़्त क्रिस गेल अंडर 19 में पहली बार खेले थे। आगे चल कर उनोह ने अपना पहला ODI मैच भारत के खिलाफ 1999 को खेला और पहला टी20 New Zealand के खिलाफ 2006 में खेला।

 शुरुआत में क्रिस गेल का बल्ला नहीं चला जिस के चलते उन को बहुत कुछ सुनना पढ़ा मगर अपनी मेहनत और लगन के बल पर सब से पहले 2002 में एक ही साल में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड आपने नाम किया।

विवाद

एक शांत, धैर्यपूर्ण क्रिकेटर के रूप में देखे जाने के बावजूद, गेल कुछ विवादों में शामिल हैं। 2005 में गेल, प्रायोजन मुद्दों को लेकर वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड और कई खिलाड़ियों के बीच हो रहे विवाद में शामिल थे। केबल एंड वायरलेस, जो वेस्ट इंडीज क्रिकेट का प्रायोजन करता था; उसके साथ इन खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रायोजन सौदा था। हालांकि, चूंकि वेस्ट इंडीज हाल ही में केबल एंड वायरलेस के प्रतिद्वन्द्वी डिजिसेल द्वारा प्रायोजित किया गया, इसलिए वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने मांग की कि खिलाड़ी अपना केबल एंड वायरलेस सौदा छोड़ दें. जब खिलाड़ियों ने इसे छोड़ने से मना कर दिया तब वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर कर दिया. गेल ने बाद में केबल और वायरलेस के साथ अपना सौदा ख़त्म कर दिया और दूसरे टेस्ट मैच के लिए पुनः टीम के साथ जुड़ गए। 2006 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान उन पर क्रिकेट की भावना के विपरीत व्यवहार करने का आरोप लगाया गया, मगर बाद में पाया गया कि वह दोषी नहीं थे।उसी वर्ष बाद में, भारत में अक्टूबर की चैम्पिंज़ ट्रॉफी के दौरान, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, माइकल क्लार्क के साथ पुनरावर्ती मौखिक वार्तालाप के कारण उन्हें अपनी मैच फीस में से 30 प्रतिशत का जुर्माना भरना पड़ा.2007 में इंग्लैंड के दौरे के दौरान उन्होंने सार्वजनिक रूप से वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड की भी आलोचना की, जिसके कारण उन्हें एक आधिकारिक फटकार और चेतावनी दी गई।

2009 के प्रारंभ में वेस्ट इंडीज के इंग्लैंड दौरे के दौरान भी गेल की आलोचना की गई, जहा उन्होंने कहा कि कुछ दबावों के चलते वह अब वेस्ट इंडीज की कप्तानी नहीं करना चाहते और भविष्य में यदि ट्वेंटी-20 टेस्ट क्रिकेट की जगह ले लेता है तो वह "इतने दुखी नहीं होंगे".

रोचक जानकारिया

o   क्रिस गेल का जन्म 21 सितम्बर 1979 को किंग्स्टन जमैका में हुआ।

o   गेल का पूरा नाम Christopher Henry Gayle है ।

o   गेल ने अपने पहले वन डे मैच की शुरुयात भारत के विरुद्ध की थी।

o   इसके इलावा इन्होने अपने टेस्ट करियर की शुरुयात सन 2000 में जिम्बाबे के खिलाफ़ की थी।

o   गेल ने अपने पहले One Day Match में सिर्फ़ 1 रन बनाया था।

o   गेल टेस्ट मैचों में एक्लोते ऐसे बल्लेबाज हैं जिसने पहली ही गेंद पर छक्का मारा था। यह छक्का उन्होंने बंगलादेश के खिलाफ़ खेलते हुए लगाया था ।

o   गेल को डांस करना और पार्टियों में जाना बेहद पसंद है।

o   गेल आईपीएल (IPL Fact) में सबसे तेज़ शतक बना चुके हैं इन्होने बंगलौर की तरफ़ से खेलते हुए 30 गेंदों पर शतक जड़ा था।

o   गेल 333 नंबर को अपने लिए बेहद लकी मानते हैं इसीलिए वो 333 नंबर की जर्सी पहनते हैं।

o   इसके इलावा गेल का टेस्ट मैचों में सबसे बड़ा स्कोर 333 है।

o   वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड और गेल के बीच हमेशा मत –भेद ही रहे हैं ।

o   गेल के एक दिविसीय मैचों में 150 से भी ज्यादा विकेट हैं ।

o   गेल के पिता जी एक पुलिस कर्मचारी थे ।

o   6 फीट चार इंच लम्बे इस खिलाड़ी को इनके साथी खिलाड़ी प्यार से गेल स्टॉर्म (Gayle Storm) के नाम से पुकारते हैं ।

o   गेल ने अपनी आत्म कथा में दावा किया है के साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ सन 2005 में 317 रनों की बेहतरन पारी के दौरान ब्रेन लारा चिंतित हो गए थे और वो बार –बार स्कोरबोर्ड की तरफ़ देख रहे थे ।

o   टेस्ट मैचों में तीहरा शतक लगाने वाले गेल चौथे खिलाड़ी है ।



  ( 13 )
     

32 Votes have rated this Naukri.
Average Rating is 3


 

Category

  • कवि ( 97 )
  • महिला ( 38 )
  • कलाकार ( 127 )
  • वैज्ञानिक ( 540 )
  • लेखक ( 312 )
  • प्रेरणादायक ( 51 )
  • राजा ( 37 )
  • राजनेता ( 161 )
  • व्यवसायी ( 53 )
  • रानी ( 18 )
  • खेल ( 84 )
  • मानवतावादि ( 34 )
  • प्रसिद्ध ( 80 )
  • अभिनेता ( 84 )
  • संत ( 29 )
  • राज-वंश्य ( 7 )
  • अन्य ( 102 )
  • धार्मिक नेता ( 21 )
  • संगीतकार ( 13 )

epapers app logo
  • Home
  • About us
  • Services
  • Terms
  • Team
  • Sitemap
  • Contact