• ebiography logo
  |  
  • मुखपृष्ठ
  • वैज्ञानिक
  • प्रेरणादायक
  • अभिनेता
  • कलाकार
  • लेखक
  • संगीतकार
  • कवि
  • राजा
  • रानी
  • संत
  • प्रसिद्ध
  • अध्ययन कक्ष
  • परीक्षा
  • महत्वपुर्ण प्रश्न
  • संपर्क

Biography :


निर्मला सीतारमण की जीवनी - Biography of Nirmala Sitaraman in hindi jivani

Published By : Jivani.org
     

 

नाम : निर्मला सीतारमण
जन्म दि : 18 अगस्ता 1959
ठिकाण : मदुरै, मद्रास राजया भारत
पति : परकला प्रभाकर
व्यावसाय : राजनितिज्ञ

प्रारंभिक जीवनी :


        निर्मला सितारमण एक भारतीय राजनीतिज्ञ है | वह भारत के वित्त और कॉपोरेट मामलों के वर्तमान मंत्री के रुप मे सेवारत है | निर्मला सन 2014 से राजयासभा को सदस्या रही है | निर्मला का जन्म 18 अगस्ता 1959 को भारत मे मद्रास के मदुरै गांव मे हुआ है | उनके पीता का नाम नारायण सीतारमण और माता का नाम सावित्री है | उनके पीता भारतीय रेलवे के कर्मचारी थे | उनके पती का नाम परकला प्रभाकर है | उन्होंने सन 1985 मे परकला से शादि कि है |

        प्रभाकर आंध्रप्रदेश के मुख्यामंत्री चंद्रबाबू नायडू के संचार सलाहकार रहे है | उनकी एक बेटी है | निर्मला ने मद्रास और तिरुचिरापल्ली से अपनी स्कुली शिक्षा प्रापता कि है | उन्होंने सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से अर्थशास्त्र मे बी ए कि उपाधि प्रापता कि है | सन 1980 मे निर्मला ने अर्थशास्त्र मे मास्टार ऑफ आर्टस कि उपाधि और एम फिल कि उपाधि प्रापता कि है | उन्होने जवाहरलाल नेहरु विश्वाविघ्यालय से सन 1984 मे अपनि पीएचडी कि शिक्षा पुरी कि है |

कार्य :


        निर्मला सन 2006 मे भाजपा मे शामिल हुई | वह सन 2010 मे पार्टी के प्रवक्ता के रुप मे नियुक्त हुई थी | सन 2014 मे जुनियर मंत्री के रुप मे मंत्रिमंडल मे कार्यरित रही है | सन 2014 मे वे राजयासभा सदस्या के रुप मे चुनी गई है | 31 मई 2019 मे निर्मला को वित्ता और कॉपोरेट मामलों के मंत्री के रुप मे नियुक्त किया गया है | वह भारत कि पहली पूर्वकालीन महिला वित्तमंत्री है |

निर्मला ने लंदन को रीजेंट मे घर कि सजावट कि दुकान हेबिटैट मे एक विक्रेता के रुप मे काम किया है | वह एग्रीकल्चरल इंजीनियर्स एसोसिएशन मे इकोनॉमिस्टा के साहायक के रुप मे कार्यरीत रही है | निर्मला ने प्राइस वॉटरहाऊस के लिए वरिष्ठा प्रबंधक के रुप मे काम किया है | निर्मला ने बीबीसी वलर्ड सर्विस मे काम किया है | उन्होंने वित्ता और कॉपरेट मामलों के राजया मंत्री स्वातंत्र प्रभार के साथ वाणिा्जया और उघ्योग मंत्री के रुप मे कार्य किया है |

उपलब्धि :


1) निर्मला राष्ट्रीय महिला आयोग कि सदस्या रही है |
2) सन 2017 मे निर्मला हैदराबाद मे प्रणव के संस्थापक निदेशकों मे से एक रही है |
3) 2019 मे निर्मला को प्रतिष्ठित पुर्व छात्र पूरस्कार से सम्मानित किया गया है |
4) कोर्ब्स पत्रिका ने उन्हे 2019 मे दुनिया कि 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं मे 34 वे स्थान पर रखा है |
5) निर्मला ने 2017 मे नई दिल्ली मे केंद्रीय रक्षा मंत्री के रुप मे पदभारत स्वीकार किया था |


  ( 10 )
     

0 Votes have rated this Naukri.
Average Rating is 0


 

Category

  • कवि ( 97 )
  • महिला ( 38 )
  • कलाकार ( 127 )
  • वैज्ञानिक ( 540 )
  • लेखक ( 312 )
  • प्रेरणादायक ( 51 )
  • राजा ( 37 )
  • राजनेता ( 161 )
  • व्यवसायी ( 53 )
  • रानी ( 18 )
  • खेल ( 84 )
  • मानवतावादि ( 34 )
  • प्रसिद्ध ( 80 )
  • अभिनेता ( 84 )
  • संत ( 29 )
  • राज-वंश्य ( 7 )
  • अन्य ( 102 )
  • धार्मिक नेता ( 21 )
  • संगीतकार ( 13 )

epapers app logo
  • Home
  • About us
  • Services
  • Terms
  • Team
  • Sitemap
  • Contact